Thursday, 31 May 2018

डेनमार्क सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक जगह पर बुर्का बैन

नई दिल्ली: डेनर्माक में सावर्जनिक जगह पर बुर्का पहनना बैन कर दिया गया है. डेनमार्क सरकार ने कहा है कि जो मुस्लिम महिलाएं बुर्का या हिजाब पहनकर सार्वजनिक जगहों पर घूमते दिखेंगी, तो उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. आपको बता दें कि डेनमार्क की सरकार पहले से ही अपने देश में महिलाओं के बुर्का और हिजाब पहनने पर रोक लगाने की तैयारी कर रही थी.

वहां की सरकार के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के ऐसे पहनावे पर रोक लगाई जाएगी, जिससे चेहरा पूरी तरह ढक जाता हो.  ऐसा करने वालों को जुर्माना भी देना पड़ सकता है. फ्रांस, बेल्जियम, बुल्गारिया और जर्मनी जैसे देश पहले ही बुर्के पर बैन लगा चुके हैं.

बुर्का पर बैन के लिए गठबंधन पार्टियों का समर्थन मिल चुका था
इससे पहले डेनमार्क सरकार को सार्वजनिक जगह पर बुर्का पर बैन के लिए पिछले साल अक्टूबर में ही सभी तीनों गठबंधन पार्टियों का समर्थन मिल चुका था. डेनमार्क सरकार से पहले यूरोप में फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड, बुल्गारिया और जर्मनी स्टेट बावारिया में बैन लगाया जा चुका है. इसके अलावा जून 2017 में नॉर्वे सरकार ने स्कूल और यूनिवर्सिटिज में बुर्का और हिजाब पर बैन लगाने के लिए प्रस्ताव पास किया था.

आपको ये भी बता दें कि हिजाब और बुर्का दो अलग-अलग चीजें हैं. हिजाब में बाल, कान, गले और छाती को कवर किया जाता है. इसमें कंधों का कुछ हिस्सा भी ढका होता है, लेकिन चेहरा दिखता है. हिजाब अलग अलग रंग का भी हो सकता है. जबकि बुर्के में में मुस्लिम महिलाओं का पूरा शरीर ढका होता है.

यह भी पढ़ें- स्विटजरलैंड में बुर्का पहनने पर पाबंदी, पकड़े जाने पर भरना होगा 6,50,000 रुपये जुर्माना

स्विटजरलैंड में बुर्का पहनने पर पाबंदी
 2015 में स्विट्जरलैंड सरकार ने महिलाओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल, साऊथ स्विट्जरलैंड के टिचीनो इलाके में महिलाओं के बुर्का और नकाब पहने पर बैन लगा दिया गया था. इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनकर दिखाई देने पर महिलाओं पर तकरीबन साढ़े छह लाख रुपयों का जुर्माना भी लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सरकार ने यह फैसला जनमत संग्रह के दौरान आए नतीजों के बाद लिया गया था.  गौरतलब है कि स्थानीय सरकार ने साल 2013 में बुर्का पहनने पर जनमत संग्रह कराया था. इस जनमत संग्रह में जनता से बुर्का पहनने पर उनकी राय पूछी गई थी. तीन में से दो व्यक्तियों ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने के खिलाफ वोट दिया है. इस कानून का उल्लंघन करने पर 6500 पौंड के जुर्माने का प्रावधान किया गया था.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 180 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा टूटा

नई दिल्ली: खराब ग्लोबल संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. इटली में राजनीतिक संकट और अमेरिका-चीन में एक बार फिर ट्रेड वार टेंशन का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, निफ्टी 10,570 के नीचे आ गया. बैंक, ऑटो, समेत सभी शेयरों में गिरावट से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूट गया. इसके पहले, सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 34,876 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 54 अंक लुढ़ककर 10,579 के स्तर पर खुला.

दिग्गजों में दबाव
बाजार की गिरावट का एक बड़ा कारण है कि हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी, आईटीसी, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एसबीआई, मारुति और एचडीएफसी में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना हुआ है. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा है. बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 26,028 के स्तर पर आ गया है.

इन शेयरों में बिकवाली
बाजार में कारोबार में एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, हीरो मोटो, टाटा मोटर्स, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई 1.6-2 फीसदी तक टूटे हैं. वहीं, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और ओएनजीसी 0.9-3 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है.

मिडकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, बीईएल, एलआईसी हाउसिंग और केनरा बैंक में 1.8-3.8 फीसदी तक की गिरावट है. वहीं, यूनाइटेड ब्रुवरीज, एम्फैसिस, सेल, टोरेंट फार्मा और टाटा कम्युनिकेशंस 2 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली है.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday, 25 May 2018

टीसीएस के CEO की सैलरी में जबरदस्त इजाफा, एक झटके में बढ़ा दिए करोड़ों

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस फर्म टीसीएस ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) का सैलरी पैकेज बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. जी हां आपने सही पढ़ा वित्तीय वर्ष 2018 में टीसीएस राजेश गोपीनाथन को वित्तीय वर्ष 2017 से दोगुना सैलरी पैकेज देगी. गोपीनाथन को यह सैलरी हाइक पिछले साल फरवरी में कंपनी का सबसे बड़ा पद संभालने के बाद मिली है.

सीईओ बनने पर 6.2 करोड़ का पैकेज
गोपीनाथन को जब टीसीएस का सीईओ बनाया गया था तब उन्हें 6.2 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला था. अब कंपनी की तरफ से उनका पैकेज बढ़ाकर 12 करोड़ कर दिया गया है. फरवरी में सीईओ का पद संभालने से पहले गोपीनाथन टीसीएस के सीएफओ थे. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार गोपीनाथन की सैलरी में 1.02 करोड़ रुपये काम्पन्सेशन के मद में, 60 लाख रुपये अनुलाभ, 10 करोड़ का कमीशन और 86.8 लाख अन्य मदों में दिए गए हैं. जबकि वित्तीय वर्ष 2017 में उन्होंने 6.2 करोड़ रुपये का पैकेज लिया था.

आपको बता दें कि गोपीनाथन टीसीएस के साथ साल 2001 से काम कर रहे हैं. फरवरी 2013 में उन्हें सीएफओ के पद पर नियुक्ति दी गई. उन्होंने टाटा इंडस्ट्रीज के सथ भी काम किया है. टीसीएस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एन जी सुब्रमण्यम को पिछले साल 6.15 करोड़ रुपये मिले थे. इस बार उन्हें 9 करोड़ रुपये मिले. टीसीएस ने बेहतर तिमाही परिणाम आने के बाद मार्च में 120 प्रतिशत की वेरिएबल पे ऑफर की थी.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday, 24 May 2018

Bulk Email Marketing SpaceEdgeTechnology

टाटा ने ARMY के लिए तैयार की SUV सफारी स्टोर्म, जानिए इसमें क्या है खास

नई दिल्ली : देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (tata motors) ने भारतीय सेना के लिए सफारी स्टोर्म (Safari Storme) की डिलीवरी शुरू कर दी है. करीब एक साल पहले सफारी स्टोर्म को फील्ड ट्रायल के बाद भारतीय सेना के लिए चुना गया था. अब कंपनी की तरफ से इसकी 3192 यूनिट की डिलीवरी शुरू कर दी गई है. इतनी संख्या में कारों की डिलीवरी कई चरण में की जाएगी. टाटा की नई कार भारतीय सेना अब तक चल रही मारुति की जिप्सी को रिप्लेस करेगी. जिप्सी कई दशकों से आर्मी मूवमेंट में काम आ रही है.

सफारी स्टोर्म भारतीय सेना की तरफ से तय किए गए पैमानों पर खरी उतरी है. 800 किलोग्राम की लोडिंग कैपेसिटी वाली टाटा सफारी में एयर कंडीशनर भी है. इस पर आर्मी का मैट ग्रीन पेंट किया गया है. साधारण सफारी स्टोर्म और 'आर्मड फोर्सेज' वेरिएंट में कलर के अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं. विशेष रूप से भारतीय सेना के लिए तैयार की गई सफारी स्टोर्म पर चमक रोकने के लिए मैट ग्रीन कलर किया गया है.

इन बदलावों के अलावा टाटा की तरफ से भारतीय सेना के लिए तैयार की गई सफारी स्टोर्म में साधारण सफारी स्टोर्म की तरह ही 2.2 लीटर का टर्बोचार्जड डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 154 bhp की अधिकतर पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेरनेट करता है. फोर व्हील ड्राइव (4x4) वर्जन में आने वाली टाटा की इस एसयूवी में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday, 19 May 2018

दो दिन बाद सोने के भाव में फिर आई तेजी, चांदी भी चमकी

नई दिल्ली : सोने के भाव में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लग गया. दुनियाभर में कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय आभ्रूषण निर्माताओं की लिवाली से सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्ड के रेट 210 रुपये मजबूत होकर 31,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी का भाव भी 120 रुपये मजबूत होकर 40,870 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

कारोबारियों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में शादी ब्याह की मांग को पूरा करने के लिये स्थानीय जौहरियों की ताजा लिवाली से सोने के भाव में तेजी आई. लेकिन वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से तेजी पर लगाम लगी. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 प्रतिशत घटकर 1,288.70 रुपये प्रति औंस पर रहा. डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट से भी सोने के भाव में तेजी आई.

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 210-210 रुपये बढ़कर क्रमश: 31,990 रुपये तथा 31,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले, पिछले दो सत्रों में मूल्यवान धातु के मूल्य में 670 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि 8 ग्राम की गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रही.

सोने की तरह चांदी हाजिर का भाव भी 120 रुपये की बढ़त के साथ 40,870 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. साप्ताहिक आधार डिलीवरी की कीमत भी 300 रुपये की बढ़त के साथ 40,170 रुपये पर पहुंच गई. इससे पहले दो दिन में सोने की कीमतों में 670 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी. इस गिरावट के साथ सोने की कीमत 31,780 रुपये के स्तर पर आ गई. सोने की कीमत गुरुवार को 240 रुपये और बुधवार को 430 रुपये की गिरावट आई थी.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing