Monday, 11 June 2018

भारत 2030 से पहले हासिल करेगा मातृ मृत्युदर में कमी का लक्ष्य : जेपी नड्डा

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मातृ मृत्युदर में कमी को लेकर स्थाई विकास लक्ष्य (एसडीएफ) को भारत 2030 से पहले हासिल कर लेगा. उन्होंने कहा कि मोदीकेयर के नाम से चर्चित आयुष्मान भारत के माध्यम से सरकार का मकसद देश की कायापलट करना है.

अपने मंत्रालय के चार साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नड्डा ने कहा, "मुझे पक्का विश्वास है कि बच्चों को जन्म देते समय प्रति लाख माताओं में 70 की मौत के लक्ष्य यानी एसडीजी को देश 2030 से पहले हासिल कर लेगा."

उन्होंने कहा कि जीवन चक्र दृष्टिकोण और बहु क्षेत्रीय दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ रणनीतिक बदलाव के कारण देश में मातृ मृत्यु दर अनुपात (एमएमआर) 2011-13 के 167 अंक से 37 अंक घटकर 2014-16 में 130 अंक पर आ गया.

बता दें कि यूनिसेफ ने मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में भारत की उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की है. इस हफ्ते की शुरूआत में जारी सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम बुलेटिन के मुताबिक भारत ने मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में उल्लेखनीय कमी दर्ज की है. साल 2013 से इस तरह की मौतों में 22 फीसदी कमी दर्ज की गई. मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) प्रति एक लाख बच्चों के जन्म पर होने वाली माताओं की मौत संख्या होती है. भारत का मातृ मृत्यु दर 1990 में 1,00,000 में से 556 था जो कि 2016 में घटकर 1,00,000 में से 130 हो गया.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

आपके शहर में कब पहुंचेगा मॉनसून, कब होगी बारिश, ये है IMD का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: मॉनसून पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पहुंच चुका है. मुंबई में भी मॉनसून की बारिश ने दस्तक दे दी है. पिछले तीन दिन से मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है. मॉनसून अनुमान से तेज चल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसी महीने मॉनसून देश के ज्यादातर हिस्से को कवर कर लेगा. हालांकि, अभी देश के मध्‍य, उत्तर, पूर्वी और उत्तर पश्चिमी इलाकों में कई राज्य तेज गर्मी से झुलस रहे हैं. यहां मॉनसून की बारिश का इंतजार है. आपके शहर में किस दिन मॉनसून की बारिश हो सकती है? आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, यहां जानिए किस दिन कौन से शहरों तक मॉनसून पहुंचेगा.

अभी कहां है मॉनसून
मॉनसून अभी केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश को कवर करते हुए महाराष्‍ट्र तक पहुंच गया है. नॉर्थ-ईस्ट के कुछ इलाकों में भी मॉनसून पहुंच चुका है. मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों में आज (10 जून) और 11 जून को भारी बारिश’ की संभावना जताई है. रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे, रायगढ और पालघर जिलों में 10 जून को भारी बारिश की संभावना है, जबकि 11 जून को मुंबई और इसके आसपास के इलाकों सहित कोंकण क्षेत्र के 6 जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र से आगे बढ़ेगा मॉनसून
10 जून तक मॉनसून महाराष्‍ट्र के आगे बढ़कर छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के इलाकों तक पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान पणजी, हैदराबाद, मुंबई, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, कोलकाता में मॉनसून का बारिश हो सकती है. इसके अलावा रायपुर, धनबाद, कोरबा और भागलपुर के अलावा पश्चिम बंगाल के पूर्वी इलाकों और नॉर्थ-ईस्ट के इलाकों में बारिश का अनुमान है.

15 जून से इन शहरों में बारिश
मॉनसून की चाल मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक चल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जून तक मॉनसून गुजरात, मध्‍य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक दस्तक दे देगा. 10 से 15 जून के बीच अहमदाबाद, सूरत, नागपुर, नासिक, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रांची, गया, पटना, धनबाद, रांची, दरभंगा, गया, गोरखपुर, छपरा, कोरबा आदि शहरों में तेज बारिश की संभावना है. हालांकि, इन इलाकों में अभी गर्मी झुलसा रही है. उम्मीद है जल्द ही इससे राहत मिलेगी.

25 से 30 जून से दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, इस साल 27-29 जून तक तकरीबन देश के ज्यादातर इलाकों में मॉनसून पहुंच जाएगा. देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाके में 27-28 जून को मॉनसून की बारिश होने की उम्मीद है. फिलहाल 25 से 30 जून के बीच में मॉनसून राजस्थान, पूरे यूपी को कवर करता हुआ, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्‍मीर के इलाकों में पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान दिल्ली, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर, ग्वालियर, आगरा, जयपुर, कोटा, देहरादून, शिमला, चंडीगढ़ में अच्छी बारिश हो सकती है. अभी देश के ये इलाके भी भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. पंजाब और राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में बचे कुछ शहरों में 1 जुलाई से मॉनसून की बारिश शुरू होगी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday, 8 June 2018

मुकेश अंबानी ने इस मामले में पेश की मिसाल, लगातार 10वें साल हुआ यह

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से मिसाल पेश की है. देश के सबसे अमीर शख्स ने लगातार 10वें साल अपनी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया. ऐसा उन्होंने अपनी मर्जी से किया है. कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार साल 2017-18 में अंबानी की सैलरी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उनका सालाना वेतन पिछले साल की ही तरह 15 करोड़ रुपये ही है.

24 करोड़ से घटाकर किया था 15 करोड़
अंबानी ने फाइनेंशियल ईयर 2008-09 से अपना वेतन, अन्य लाभ, भत्ते और कमीशन 15 करोड़ रुपये ही रखा हुआ है. इससे पहले उनका वेतन सालाना करीब 24 करोड़ रुपये था. जबिक अन्य कंपनियों के डायरेक्टर और टॉप एग्जीक्यूटिव की सैलरी में 31 मार्च 2018 को संपन्न हुए वित्त वर्ष में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में मुकेश अंबानी के पारितोषिक में 4.48 करोड़ रुपये वेतन और भत्ता शामिल है.

रिश्तेदारों की सैलरी बढ़ी
यह राशि वित्त वर्ष 2016-2017 में 4.16 करोड़ रुपये थी. हालांकि, उनका कमीशन पहले की तरह 9.53 करोड़ रुपये रहा है. अन्य सुविधाओं के एवज में दी जाने वाली रकम 60 लाख रुपये से घटकर 2017-18 में 27 लाख रुपये रह गई है. उनका रिटायरमेंट बेनिफिट 71 लाख रुपये रह गया है. रिपोर्ट में अंबानी के रिश्तेदार निखिल आर मेसवानी और हितल आर मेसवानी की सैलरी 16.58 करोड़ से बढ़कर 19.99 करोड़ रुपये हो गई है.

इससे पहले साल 2015-16 में निखिल का सालाना पैकेज 14.42 करोड़ रुपये और हितल को 14.41 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला था. इससे पहले 2014-15 में प्रत्येक को 12.03 करोड़ रुपये वेतन मिला था. रिलायंस की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीता अंबानी को 1.5 करोड़ कमीशन और 6 लाख रुपये सिटिंग फीस मिली है.

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी 40.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मार्च 2018 में जारी फोर्ब्स की दुनियाभर में सबसे अमीर शख्सियतों में उनका 19वां नंबर है. इससे पहले वह 2017 की लिस्ट में 23.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में 33वें नंबर पर थे. मुकेश अंबानी की जबरदस्त सफलता का श्रेय रिलायंस जियो को माना जाता है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday, 7 June 2018

'समुद्री डाकुओं के अड्डे' पर मिलेंगे किम जोंग-डोनाल्ड ट्रंप, ये है इसकी 'खास' वजह

पूरी दुनिया को इंतजार है तो उस पल का जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन आमने-सामने होंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात 12 जून को होनी है. बेहद खास मानी जा रही यह मुलाकात सिंगापुर में होगी. लेकिन, सिंगापुर में कहां? इसका जवाब खुद अमेरिका ने दिया है. व्हाइट हाउस ने एक ट्वीट के जरिए पुष्टि की है कि दोनों नेता सिंगापुर के सेनटोसा द्वीप पर मिलेंगे. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा होनी है, लेकिन अमेरिका चाहता है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों को नष्ट कर दे. ऐसा पहली बार होगा जब उत्तर कोरिया का कोई नेता अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति से मिलेगा.

जहां मुलाकात वहां नहीं रहेंगे दोनों नेता
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक ट्वीट किया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि दोनों नेताओं की बातचीत के लिए सेनटोसा के पांच सितारा होटल कपेले में होगी. हालांकि, दोनों नेताओं के रहने का इंतजाम कहीं और किया जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप सिंगापुर के शांगरी-ला होटल में रुक सकते हैं. वहीं, किम जोंग उन सेंट रेगिस सिंगापुर होटल में रुक सकते हैं. ये दोनों होटल भी इस द्वीप पर हैं.

समुद्री डाकुओं का अड्डा
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर को 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश ट्रेडिंग पोस्ट के तौर पर स्थापित किया गया था. ब्रिटिश शासन के पहले से सिंगापुर व्यापार का प्रमुख केंद्र था. यहां व्यापारियों का खूब आना था. भारत और चीन के समुद्री रास्ते में पड़ने की वजह से ब्रिटिशर्स के लिए इस पोस्ट की बड़ी अहमियत थी. उस दौर में यहां समुद्री डाकूओं का भी आतंक था. बताया जाता है कि समुद्री डाकू यहां आने वाले माल को लूटते थे और नहीं मिलने पर मारकाट मचाते थे. समुद्री डाकूओं की लूट-मार और हिंसक वारदातों ने इस द्वीप की छवि को धूमिल कर दिया था.

नरसंहार की जगह पर बना होटल
1942 में सिंगापुर जापान के अधीन था. इसके बाद इसे 'सोयोनन' (दक्षिण की रोशनी) नाम दिया गया. कुछ सालों में विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए जापान ने एक ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में हजारों लोगों की जान गई. सेनटोसा के जिन तटों पर ये नरसंहार हुआ, यहीं कपेले होटल बनाया गया है. इसी होटल में ट्रंप और किम मिलने वाले हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday, 5 June 2018

SC/ST कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, प्रमोशन में आरक्षण का रास्ता हुआ साफ

नई दिल्ली: केंद्र सरकार एससी/एसटी समाज से आने वाले कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देती रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि यह मामला संविधान पीठ में है, इसलिए इसपर आखिरी फैसला लेने का अधिकार उन्हीं के पास है. संविधान पीठ जबतक इस मामले में फैसला नहीं लेती है तब तक केंद्र सरकार एससी/एसटी सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देती रहेगी.
सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पैरवी करने पहुंचे अतिरिक्त सॉलिस्टिर जनरल मनिंदर सिंह ने कहा कि कमर्चारियों को प्रमोशन देना सरकार का दायित्व है. देश के अलग-अलग हाईकोर्ट के फैसलों के चलते केंद्र सरकार एससी/एसटी समाज के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण नहीं दे पा रही है. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसलों पर रोक लगाते हुए कि केंद्र सरकार प्रमोशन में आरक्षण दे सकती है. (विस्तृत खबर थोड़ी देर में)
Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday, 4 June 2018

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 25 की मौत, आसमान में फैला राख का गुबार

ग्वाटेमाला सिटी: ग्वाटेमाला के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी ‘वोल्कन डे फुगो’ में हुए विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट से निकली राख के कारण हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा. देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी नेशनल कॉर्डिनेटर फॉर डिजास्टर रिडक्शन के प्रवक्ता ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में कहा, ‘रात नौ बजे तक मृतकों की संख्या 25 थी.’

प्रवक्ता ने कहा कि लापता और मृतकों के लिए खोज एवं बचाव अभियान कम रोशनी और खतरनाक स्थितियों के कारण रद्द कर दिया गया है. ज्वालामुखी फटने से आसपास के इलाके में आसमान में राख फैल गई. इससे पहले आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख सर्गियो कबानास और राष्ट्रपति जिम्मी मोराल्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि घटना में सात लोगों की मौत हो गई, 20 घायल हो गए और 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए.

मोराल्स ने घटना से सबसे अधिक प्रभावित एस्क्युन्टिला, चिमाल्टेनांगो और सैकेटेपेक्वेज के लिए रेड अलर्ट की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह और उनकी सरकार इलाकों में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करने के बारे में कांग्रेस से बात करेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की.

मोराल्स ने कहा कि आपात अभियानों में मदद करने के लिए पुलिस, रेड क्रॉस और सेना के हजारों कर्मियों को भेजा गया है. कबानास ने कहा कि कुछ लोग लापता भी हुए हैं, लेकिन हमें यह नहीं पता कि कितने लोग लापता हैं. उन्होंने कहा कि लावा निकलने से कई समुदायों तक पहुंच बाधित हो गई है. विमानन अधिकारियों ने बताया कि ज्वालामुखी से निकली घनी राख के कारण ग्वाटेमाला सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday, 1 June 2018

फेमा उल्‍लंघन: प्रवर्तन निदेशालय ने BCCI और अन्य पर लगाया 121 करोड़ रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीसीसीआई, इसके पूर्व चेयरमैन एन. श्रीनिवासन, आईपीएल के तत्‍कालीन कमिश्नर ललित मोदी तथा और अन्य पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के लिए 121 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. . ईडी की ओर से यह जुर्माना दक्षिण अफ्रीका में 2009 में हुए आईपीएल के दूसरे संस्करण के दौरान फेमा के उल्लंघन के लिए लगाया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में 121.56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हमने इस मामले में अपनी जांच जारी रखी है जिसमें दर्शाया गया है कि 2009 में आईपीएल के दूसरे संस्करण की मेजबानी के लिए दक्षिण अफ्रीका को 243 करोड़ रुपये स्थानांतरित करने में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का कथित उल्लंघन किया गया था.

इस मामले में अधिकारी ने यह भी कहा कि एजेंसी ने बीसीसीआई पर 82.66 करोड़ रुपये, श्रीनिवासन पर 11.53 करोड़ रुपये, ललित मोदी पर 10.65 करोड़ रुपये, बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एमपी पांडोव पर सात करोड़ रुपये तथा स्टेट बैंक ऑफ त्रावनकोर तथा प्रमुख प्रबंधक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार जांच में यह सामने आया है कि 2009 में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के खाते में 243 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए थे और यह धन सीएसए-आईपीएल के नाम पर सीएसए द्वारा खोले गए एक और समर्पित बैंक खाते में भेजा गया था.

अधिकारी ने कहा, "ऐसे में बीसीसीआई और सीएसए के बीच एक समझौते के आधार पर, बीसीसीआई ने इस विदेशी बैंक खाते के संचालन पर पूर्ण नियंत्रण का उपयोग किया, जिससे किसी भी भारतीय प्राधिकरण द्वारा इन खचरें की जांच से बचा जा सके."

Source:-NDTV

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing