Friday, 29 June 2018

मुंबई चार्टर्ड प्लेन हादसाः को-पायलट के पति ने घटना के लिए इस वजह को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्‍ली : मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुए KING AIR C-90 एयरक्राफ्ट क्रैश हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. इस विमान की को पायलट के पति ने हादसे के लिए एविएशन कंपनी यूवी एविएशन को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि इस हादसे फ्लाइट के पायलट कैप्टन प्रदीप राजपूत, को-पायलट मारिया जुबेरी, इंजीनियर सुरभि बृजेश कुमार गुप्ता, टेकनिशियन तेजपाल पांडे और एक पदयात्री गोविंद पंडित की मौत हो गई है. घटना स्थल पहुंचे डीजीसीए के अधिकारियों को प्लेन का वॉयस रिकॉर्डर सिस्टम मिल गया है जिससे हादसे की कड़ियां जोड़ने में मदद मिलेगी. कभी यह विमान उत्तर प्रदेश सरकार का था और उसे यू वी एविएशन को बेच दिया गया था.

इस हादसे मारी गईं फ्लाइट की को-पायलट मारिया जुबेरी के पति, पी कुथरिया ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मौसम खराब होने के कारण उन्हें प्लेन उतारना पड़ा. कुथरिया ने कहा, 'दुर्घटना को टाला जा सकता था, मारिया ने मुझे बताया था कि खराब मौसम के कारण फ्लाइट नहीं उड़ाई जा सकती है. एविएशन कंपनी इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है.'

दोपहर डेढ़ बजे हुआ हादसा
वहीं इस हादसे के बाबत मुंबई दमकल विभाग का कहना है कि यह हादसा घाटकोपर टेलीफोन एक्‍सचेंज के करीब ओल्‍ड मणिकलाल लेन में हुआ है. उन्‍हें हादसे के बाबत दोपहर करीब 1:37बजे हादसे की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर तीन फायर इंजन, एक जंबो वाटर टैंकर, दो फायर हाउज लाइन जेट सहित अन्‍य दमकल उपकरणों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया. मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि चाटर्ड प्‍लेट एक निर्माणाधीन इमारत पर गिरा था. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया और मौके से बरामद किए गए शवों को राजावाडी अस्‍पताल भेज दिया गया है.

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने भी जताया दुख
उत्‍तर प्रदेश सरकार में विमानन मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता ने एयरक्राफ्ट क्रैश में पांच लोगों की मौत पर दुख जताते हुए परिवार के साथ संवेदना व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने VT-UPZ एयरक्राफ्ट को 2014 तक इस्‍तेमाल किया था. इसके बाद, इस विमान को मुंबई की यूवाई एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था. मौजूद समय न ही उत्‍तर प्रदेश सरकार के पास इस विमान का मालिकाना हक है और न ही वह उसका परिचालन कर रहे हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday, 23 June 2018

ISIS के आतंकियों के निशाने पर थी अमरनाथ यात्रा, सेना ने उससे पहले ही लगाया ठिकाने

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को हुए सेना के एक बड़े ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन से पहली बार इस बात की तस्दीक भी हो गई कि घाटी में आईएसआईएस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. हालांकि इस ऑपरेशन में आईएसआईएस का जम्मू कश्मीर का सरगना ढेर हो गया. इस ऑपरेशन को इसलिए भी अहम करार दिया जा रहा है, क्योंकि सुरक्षाबलों के सूत्रों के अनुसार, ये चारों आतंकी अमरनाथ यात्रा के समय बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

शुक्रवार सुबह हुए इस आपॅरेशन में एक सुरक्षाबल का जवान भी शहीद हुआ. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये आतंकी जल्द शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के समय बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे. लेकिन इस ऑपरेशन में उनका खात्मा कर दिया. ये ऑपरेशन घाटी में आईएसआईएस के बढ़ते कदमों पर एक बड़ा कुठाराघात माना जा रहा है. इसके बाद घाटी में आईएसआईएस के दो से चार आतंकी ही बचे हैं.

ये चार दहशतगर्द किए गए ढेर
सेना के ऑपरेशन में चार आतंकियों को ढेर किया गया. इनमें आईएसआईएस का सरगना दाऊद सोफी के अलावा माजिद मंजूर, आदिल रहमान भट और मोहम्‍मद अशरफ मारे गए. घाटी में 7 महीने के छोटे से अंतराल में 'दाऊद' आतंक का पर्याय बन चुका था. दाऊद बीते सात म‍हीनों से ISIS और पाक समर्थित आतंकियों के इशारे पर कश्‍मीर की वादियों में लगातार आतंकी वारदातों का अंजाम दे रहा था. दाऊद की बढ़ती आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने उसका नाम अपनी हिट लिस्‍ट में शामिल कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी. जल्‍द ही सुरक्षाबलों की तलाश पूरी हुई और शुक्रवार सुबह इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर उसे अनंतनाग के श्रीगुफवारा इलाके में घेर लिया. करीब आठ घंटे से अधिक समय तक चले मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दाऊद को उसके तीन साथियों के साथ मार गिराया.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday, 20 June 2018

पीएम मोदी को 15 साल पहले ई-मेल पर जान से मारने की मिली थी धमकी, अब शुरू हुई सुनवाई

अहमदाबाद: गुजरात की एक अदालत ने करीब 15 साल पहले गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए धमकी भरे एक ईमेल के मामले में सुनवाई एक बार फिर शुरू कर दी है. मामले में एक स्थानीय निवासी मोहम्मद रिजवान कादरी आरोपी हैं. सरकारी अभियोजक प्रतीक भट्ट ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट जे एल परमार ने शिकायतकर्ता से जिरह के साथ पिछले हफ्ते मामले में सुनवाई शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई 27 जून को होगी. गुजरात पुलिस के आतंक विरोधी दस्ते के अनुसार कादरी ने दिसंबर , 2002 में मोदी को भेजे एक ईमेल में उन्हें और उनके ‘‘सहयोगियों विहिप, बजरंग दल एवं आरएसएस’’ को फरवरी, 2003 के अंत तक ‘‘खत्म’’ करने की धमकी दी थी. उन्होंने कथित तौर पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और वीएचपी नेताओं प्रवीण तोगडिया और अशोक सिंघल को "खत्म" करने का भी वादा किया था.

कादरी को ई-मेल का पता लगाने के बाद, 25 फरवरी, 2003 को आईपीसी की धारा 507 (खतरे जारी करने के लिए) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मजिस्ट्रेट की अदालत ने 2007 में कादरी की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद वह गुजरात उच्च न्यायालय चला गया था.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday, 18 June 2018

EXCLUSIVE: अगले 10 दिन में इस्तीफा दे सकती हैं चंदा कोचर, ये हो सकते हैं नए CEO!

नई दिल्ली: वीडियोकॉन लोन मामले में घिरे आईसीआईसीआई बैंक ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बदलाव करना शुरू कर दिया है. बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर भी छुट्टी पर हैं. संदीप बख्शी को बैंक का COO यानी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है. यह सिर्फ शुरुआत भर है, टॉप मैनेजमेंट में अभी और बदलाव होने हैं. सूत्रों की मानें तो चंदा कोचर छुट्टी पर नहीं हैं, बल्कि उन्हें फोर्स लीव (जबरन छुट्टी) पर भेजा गया है. हालांकि, कुछ दिन पहले तक बोर्ड मेंबर्स का कहना था कि चंदा कोचर की छुट्टी पहले से तय थी. लेकिन, संदीप बख्शी की नियुक्ति के बाद यह खबर है कि जांच पूरी होने तक चंदा कोचर छुट्टी पर रहेंगी.

10 दिन में इस्तीफा देंगी चंदा कोचर
बोर्ड की तरफ से कहा जा रहा है कि वीडियोकॉन लोन मामले में बैंक आंतरिक जांच कर रहा है. जांच पूरी होने तक चंदा कोचर छुट्टी पर रहेंगी. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक, चंदा कोचर अगले 10 दिन में इस्तीफा दे सकती हैं. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 30 जून तक नए सीईओ को ऐलान हो सकता है. पिछले महीने ही बोर्ड ने चंदा कोचर से इस संबंध में जानकारी मांगी थी. जिसके बाद उनसे इस्तीफे की पेशकश की गई है. हालांकि, बोर्ड नहीं चाहता कि इस्तीफे का तुरन्त इम्पैक्ट मार्केट पर आए. इसलिए चंदा कोचर को फोर्स लीव पर भेजा गया है. हालांकि, बैंक ने कहा है कि उच्च स्तर के गवर्नेंस और कॉरपोरेट स्टैंडर्ड्स के क्रम में कोचर को जांच पूरी होने तक के लिए छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया गया है.

क्यों है इस्तीफे की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, मामले में लगातार हो रहे डेवलपमेंट को देखते हुए बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स और नियुक्त डायरेक्टर्स के बीच हाल ही में एक अनौपचारिक बैठक हुई थी. जिसके बाद से ही चंदा कोचर छुट्टी पर हैं. बैठक में स्टाफ के मनोबल और निवेशकों को भरोसे को लेकर भी चर्चा हुई थी. वहीं, बोर्ड के कुछ सदस्य भी चंदा कोचर को लेकर संश्य जाहिर कर चुके हैं.

कौन होगा बैंक का नया CEO
ICICI बैंक के सूत्रों के मुताबिक, चंदा कोचर को छुट्टी पर भेजा गया था. दरअसल, RBI की तरफ से दबाव है कि लोन फ्रॉड की जांच पूरी होने तक चंदा कोचर को छुट्टी पर रखा जाए. वहीं, कुछ बोर्ड मेंबर्स चाहते हैं कि जल्द से जल्द चंदा कोचर की जगह नए सीईओ की नियुक्ति की जाए. सूत्रों की मानें तो संदीप बख्सी को फिलहाल COO के तौर पर नियुक्त किया गया है, लेकिन जल्द ही उन्हें अंतरिम सीईओ का पद भी दे दिया जाएगा और चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद उन्हें बैंक का नया सीईओ नियुक्त किया जा सकता है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

आम-चीकू ने रोका बुलेट ट्रेन का 'रास्‍ता', कैसे पूरा होगा पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्‍ट?

नई दिल्‍ली: पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट मुंबई से अहमदाबाद के बीच प्रस्‍तावित बुलेट (Bullet) ट्रेन परियोजना अधर में लटक सकती है. क्‍योंकि आम और चीकू उगाने वाले महाराष्‍ट्र के किसान बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाने के लिए अपना खेत देने को तैयार नहीं हैं. महाराष्‍ट्र के किसानों ने परियोजना के लिए प्रस्‍तावित जमीन अधिग्रहण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसका दायरा लगातार बढ़ रहा है. उनकी मांग है कि उन्‍हें पहले वैकल्पिक रोजगार की गारंटी दी जाए तब वह बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए अपना खेत देंगे. किसानों का यह विरोध प्रदर्शन मोदी सरकार की महत्‍वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना में रोड़ा बन सकता है. साथ ही दिसंबर 2018 तक परियोजना के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी लटकेगी. इस परियोजना में भारत को जापान का समर्थन हासिल है. इसमें करीब 17 अरब डॉलर का खर्च आएगा.

108 किमी लंबा ट्रैक बिछाने की है योजना
मोदी सरकार ने किसानों को जमीन के लिए बाजार मूल्‍य से 25 फीसदी अधिक प्रीमियम का रेट ऑफर किया है. अगर इस परियोजना में किसी तरह की दिक्‍कत आती है तो जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी परियोजना की फंडिंग रोक देगी. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वह इस परियोजना की अगले माह समीक्षा करेगी. रेलवे से जुड़े दो वरिष्‍ठ अधिकारियों ने बताया कि जापान की चिंता दूर करने के लिए इस माह एक महत्‍वपूर्ण बैठक प्रस्‍तावित है, जो टोक्‍यो में होगी. इसमें परिवहन मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे.

कंपनी ने किसानों से की थी चाय पर चर्चा
बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) कर रही है. कंपनी इस परियोजना से प्रभावित किसानों के मुद्दों के निराकरण के लिए उनसे बातचीत कर रही थी. कंपनी के प्रवक्ता धनन्जय कुमार ने कहा था कि हम इस विशाल परियोजना के प्रभावितों के साथ सद्भावपूर्ण संबंध और समर्थन चाहते हैं. इसलिए हमारे अधिकारी प्रभावितों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर चाय पर चर्चा करेंगे. इस दौरान वे परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बात करेंगे. अधिकारी ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की समयसीमा दिसंबर 2018 तक है और महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्यों में इस पर काम शुरू हो चुका है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday, 16 June 2018

दरभंगा की अनम दे रही है विश्व को शांति का संदेश, इजराइल-फिलिस्तिन संघर्ष विराम के लिए भी दिया सुझाव

दरभंगा : बिहार के दरभंगा की अनम बंदिशों को तोड़ छोटी सी उम्र में ही विश्व को अमन का संदेश दे रही है. दरभंगा शहर की रहने वाली और द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजज यूनिवर्सिटी हैदराबाद से अंग्रेजी की शोध छात्रा अमन, इजराइल की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने इजराइल-फिलिस्तीन की समस्या के समाधान में साहित्य और संवाद की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया.

इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा कहे गए एक पंक्ति का उदाहरण दिया, जिसमें उन्होंने कहा था, 'यू कैन चेंज योर हिस्ट्री नॉट जोगरफी, यू कैन चेंज फ्रेंड्स नॉट नेवर्स'. अनम का यह संदेश उन मुल्कों के लिए था, जिनके बीच तनाव का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में इजराइल-भारत के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू की गई है.

पीएम मोदी की विदेश नीति की भी सराहना
ईद के अवसर पर दरभंगा लौटी अनम ने पूरे यात्रा के बारे में परिवार वालों और मीडिया के साथ साझा किया. इस दौरान उसने पीएम मोदी की विदेश नीति की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि आज विदेशों में भारत के प्रति मान बढ़ा है और नजरिया बदला है. अनम ने खुद को इसका उदाहरण बताया. इस बदले हुए माहौल का श्रेय पीएम मोदी को दिया.

'अनम ने मिथिला का नाम रोशन किया'
अनम के पिता डॉ एम नेहाल महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा के निदेशक हैं और मां हाउस वाइफ हैं. नेहाल दंपत्ति की दो बेटियां है. अनम छोटी है. अनम के विश्व शांति के रास्ते को परिवार के लोग भी समर्थन कर रहे हैं. परिवार को लोगों ने कहा कि 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' नारे को साथर्कता मिल रही है. माता-पिता अपनी बेटी की उपलब्धि से काफी खुश हैं और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेटी ने मिथिला का नाम रोशन किया. ईद की खुशी दोगुनी हो गई है.

अनम का शोध पत्र यहूदी लेखक सैंडी तोलान की 2006 में प्रकाशित बेस्ट सेलर बुक 'इ लेमन ट्री' पर आधारित है. इस किताब में लेखक ने इजराइल-फिलिस्तीन की परिस्थितियों का जीवंत चित्रण करते हुए साझा भविष्य की ओर संकेत किया है. अनम ने इस पुस्तक के आधार पर अपना शोध पत्र तैयार किया है. अनम की इच्छा है कि वो आगे भी विश्व शांति का पैगाम देती रहे, वो चाहे तनाव वाले देश भारत-पाकिस्तान हो या फिर उतर-दक्षिण कोरिया. वह साहित्य और संवाद को शांति का रास्ता मानती है. अनम का कहना है कि यह युद्ध के बीच में भी किया जा सकता है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday, 14 June 2018

अगर ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं है तो आपके लिए रेलवे लेकर आया है ये नई सुविधा

नई दिल्लीः रेलवे ने अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और इन्हें रद्द करने सहित अन्य सुविधाओं के साथ एक मोबाइल एप की शुरुआत की है. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि एप में सावधिक (सीजन) और प्लेटफॉर्म टिकटों के नवीनीकरण, आर-वॉलेट की बकाया राशि की जांच और लोड करने तथा यूजर प्रोफाइल मैनेजमेंट और बुकिंग हिस्ट्री की भी सुविधा है. रेल सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) ने मोबाइल आधारित एप्लिकेशन 'अटसनमोबाइल' विकसित किया है. यूजर इस एप को गूगल प्‍ले स्‍टोर या विन्‍डोज स्‍टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं.

बयान में कहा गया है, ‘‘सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफ़ॉल्ट बुकिंग, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और बार-बार यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वॉलेट (आर-वॉलेट) स्‍वत: ही बन जाएगा. आर-वॉलेट बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्‍क नहीं देना होगा.’’

आर-वॉलेट को किसी भी यूटीएस काउंटर पर या वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्प के माध्यम से रीचार्ज किया जा सकता है. अग्रिम टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है. यानी, हमेशा वर्तमान तिथि में ही यात्रा की जाएगी. बयान के मुताबिक, ‘‘यात्री टिकट का प्रिंट लिए बगैर भी यात्रा कर सकते हैं. टिकट जांच कर्मी द्वारा टिकट मांगने पर यात्री एप में 'टिकट दिखाएं' विकल्प का उपयोग कर टिकट दिखायेंगे.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday, 13 June 2018

दो दिन बाद सोने के रेट में तेजी, आज ये रहा 10 ग्राम का भाव

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद आभूषण कारोबारियों की लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये चढ़कर 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसी के साथ सोने की कीमत में दो दिन से चल रही गिरावट थम गई. हालांकि, बिकवाली के दबाव में चांदी 10 रुपये गिरकर 41,550 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं के लिवाली बढ़ाने से सोने में तेजी रही.

सोने का आयात महंगा हुआ
हालांकि, दुनियाभर के बाजारों में चल रहे कमजोर रुख ने तेजी का थामने का प्रयास किया. इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये में अवमूल्यन से सोने का आयात महंगा हो गया, जिससे तेजी को समर्थन मिला. वैश्विक स्तर पर सोना 0.15 प्रतिशत गिरकर 1,293.20 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 16.80 डॉलर प्रति औंस पर रही. राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150-150 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,950 रुपये और 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 250 रुपये गिरा था. हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही. दूसरी तरफ चांदी हाजिर 10 रुपये गिरकर 41,550 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 40 रुपये गिरकर 40,620 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश : 76,000 रुपये और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday, 12 June 2018

April IIP at 4.9%, CPI inflation in May rises to 4.87%

New Delhi: Factory output measured in terms of Index of Industrial Production (IIP) grew by 4.9 percent in April, while retail inflation inched up in May to 4.87 percent, government data showed on Tuesday.

Consumer price inflation, which the Reserve Bank of India (RBI) targets in setting interest rates, accelerated to a four-month high of 4.87 percent in May, government data showed on Tuesday, driven by higher fuel prices and a depreciating rupee.

In terms of industries, sixteen out of the twenty three industry groups in the manufacturing sector have shown positive growth during the month of April 2018 as compared to the corresponding month of the previous year, government data showed.

In March Industrial output grew by 4.4 percent the slowest in five months, due to a fall in capital goods production and deceleration in mining activity, according to the official data.

The Reserve Bank of India (RBI) last week raised its benchmark interest rate for the first time since 2014, by 25 basis points to 6.25 percent, citing inflation concerns.

The RBI revised up its inflation forecast to 4.7 percent for the second half of the fiscal year ending in March 2019, from the 4.4 percent it projected earlier.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday, 11 June 2018

भारत 2030 से पहले हासिल करेगा मातृ मृत्युदर में कमी का लक्ष्य : जेपी नड्डा

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मातृ मृत्युदर में कमी को लेकर स्थाई विकास लक्ष्य (एसडीएफ) को भारत 2030 से पहले हासिल कर लेगा. उन्होंने कहा कि मोदीकेयर के नाम से चर्चित आयुष्मान भारत के माध्यम से सरकार का मकसद देश की कायापलट करना है.

अपने मंत्रालय के चार साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नड्डा ने कहा, "मुझे पक्का विश्वास है कि बच्चों को जन्म देते समय प्रति लाख माताओं में 70 की मौत के लक्ष्य यानी एसडीजी को देश 2030 से पहले हासिल कर लेगा."

उन्होंने कहा कि जीवन चक्र दृष्टिकोण और बहु क्षेत्रीय दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ रणनीतिक बदलाव के कारण देश में मातृ मृत्यु दर अनुपात (एमएमआर) 2011-13 के 167 अंक से 37 अंक घटकर 2014-16 में 130 अंक पर आ गया.

बता दें कि यूनिसेफ ने मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में भारत की उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की है. इस हफ्ते की शुरूआत में जारी सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम बुलेटिन के मुताबिक भारत ने मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में उल्लेखनीय कमी दर्ज की है. साल 2013 से इस तरह की मौतों में 22 फीसदी कमी दर्ज की गई. मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) प्रति एक लाख बच्चों के जन्म पर होने वाली माताओं की मौत संख्या होती है. भारत का मातृ मृत्यु दर 1990 में 1,00,000 में से 556 था जो कि 2016 में घटकर 1,00,000 में से 130 हो गया.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

आपके शहर में कब पहुंचेगा मॉनसून, कब होगी बारिश, ये है IMD का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: मॉनसून पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पहुंच चुका है. मुंबई में भी मॉनसून की बारिश ने दस्तक दे दी है. पिछले तीन दिन से मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है. मॉनसून अनुमान से तेज चल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसी महीने मॉनसून देश के ज्यादातर हिस्से को कवर कर लेगा. हालांकि, अभी देश के मध्‍य, उत्तर, पूर्वी और उत्तर पश्चिमी इलाकों में कई राज्य तेज गर्मी से झुलस रहे हैं. यहां मॉनसून की बारिश का इंतजार है. आपके शहर में किस दिन मॉनसून की बारिश हो सकती है? आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, यहां जानिए किस दिन कौन से शहरों तक मॉनसून पहुंचेगा.

अभी कहां है मॉनसून
मॉनसून अभी केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश को कवर करते हुए महाराष्‍ट्र तक पहुंच गया है. नॉर्थ-ईस्ट के कुछ इलाकों में भी मॉनसून पहुंच चुका है. मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों में आज (10 जून) और 11 जून को भारी बारिश’ की संभावना जताई है. रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे, रायगढ और पालघर जिलों में 10 जून को भारी बारिश की संभावना है, जबकि 11 जून को मुंबई और इसके आसपास के इलाकों सहित कोंकण क्षेत्र के 6 जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र से आगे बढ़ेगा मॉनसून
10 जून तक मॉनसून महाराष्‍ट्र के आगे बढ़कर छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के इलाकों तक पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान पणजी, हैदराबाद, मुंबई, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, कोलकाता में मॉनसून का बारिश हो सकती है. इसके अलावा रायपुर, धनबाद, कोरबा और भागलपुर के अलावा पश्चिम बंगाल के पूर्वी इलाकों और नॉर्थ-ईस्ट के इलाकों में बारिश का अनुमान है.

15 जून से इन शहरों में बारिश
मॉनसून की चाल मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक चल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जून तक मॉनसून गुजरात, मध्‍य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक दस्तक दे देगा. 10 से 15 जून के बीच अहमदाबाद, सूरत, नागपुर, नासिक, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रांची, गया, पटना, धनबाद, रांची, दरभंगा, गया, गोरखपुर, छपरा, कोरबा आदि शहरों में तेज बारिश की संभावना है. हालांकि, इन इलाकों में अभी गर्मी झुलसा रही है. उम्मीद है जल्द ही इससे राहत मिलेगी.

25 से 30 जून से दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, इस साल 27-29 जून तक तकरीबन देश के ज्यादातर इलाकों में मॉनसून पहुंच जाएगा. देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाके में 27-28 जून को मॉनसून की बारिश होने की उम्मीद है. फिलहाल 25 से 30 जून के बीच में मॉनसून राजस्थान, पूरे यूपी को कवर करता हुआ, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्‍मीर के इलाकों में पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान दिल्ली, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर, ग्वालियर, आगरा, जयपुर, कोटा, देहरादून, शिमला, चंडीगढ़ में अच्छी बारिश हो सकती है. अभी देश के ये इलाके भी भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. पंजाब और राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में बचे कुछ शहरों में 1 जुलाई से मॉनसून की बारिश शुरू होगी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday, 8 June 2018

मुकेश अंबानी ने इस मामले में पेश की मिसाल, लगातार 10वें साल हुआ यह

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से मिसाल पेश की है. देश के सबसे अमीर शख्स ने लगातार 10वें साल अपनी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया. ऐसा उन्होंने अपनी मर्जी से किया है. कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार साल 2017-18 में अंबानी की सैलरी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उनका सालाना वेतन पिछले साल की ही तरह 15 करोड़ रुपये ही है.

24 करोड़ से घटाकर किया था 15 करोड़
अंबानी ने फाइनेंशियल ईयर 2008-09 से अपना वेतन, अन्य लाभ, भत्ते और कमीशन 15 करोड़ रुपये ही रखा हुआ है. इससे पहले उनका वेतन सालाना करीब 24 करोड़ रुपये था. जबिक अन्य कंपनियों के डायरेक्टर और टॉप एग्जीक्यूटिव की सैलरी में 31 मार्च 2018 को संपन्न हुए वित्त वर्ष में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में मुकेश अंबानी के पारितोषिक में 4.48 करोड़ रुपये वेतन और भत्ता शामिल है.

रिश्तेदारों की सैलरी बढ़ी
यह राशि वित्त वर्ष 2016-2017 में 4.16 करोड़ रुपये थी. हालांकि, उनका कमीशन पहले की तरह 9.53 करोड़ रुपये रहा है. अन्य सुविधाओं के एवज में दी जाने वाली रकम 60 लाख रुपये से घटकर 2017-18 में 27 लाख रुपये रह गई है. उनका रिटायरमेंट बेनिफिट 71 लाख रुपये रह गया है. रिपोर्ट में अंबानी के रिश्तेदार निखिल आर मेसवानी और हितल आर मेसवानी की सैलरी 16.58 करोड़ से बढ़कर 19.99 करोड़ रुपये हो गई है.

इससे पहले साल 2015-16 में निखिल का सालाना पैकेज 14.42 करोड़ रुपये और हितल को 14.41 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला था. इससे पहले 2014-15 में प्रत्येक को 12.03 करोड़ रुपये वेतन मिला था. रिलायंस की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीता अंबानी को 1.5 करोड़ कमीशन और 6 लाख रुपये सिटिंग फीस मिली है.

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी 40.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मार्च 2018 में जारी फोर्ब्स की दुनियाभर में सबसे अमीर शख्सियतों में उनका 19वां नंबर है. इससे पहले वह 2017 की लिस्ट में 23.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में 33वें नंबर पर थे. मुकेश अंबानी की जबरदस्त सफलता का श्रेय रिलायंस जियो को माना जाता है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday, 7 June 2018

'समुद्री डाकुओं के अड्डे' पर मिलेंगे किम जोंग-डोनाल्ड ट्रंप, ये है इसकी 'खास' वजह

पूरी दुनिया को इंतजार है तो उस पल का जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन आमने-सामने होंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात 12 जून को होनी है. बेहद खास मानी जा रही यह मुलाकात सिंगापुर में होगी. लेकिन, सिंगापुर में कहां? इसका जवाब खुद अमेरिका ने दिया है. व्हाइट हाउस ने एक ट्वीट के जरिए पुष्टि की है कि दोनों नेता सिंगापुर के सेनटोसा द्वीप पर मिलेंगे. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा होनी है, लेकिन अमेरिका चाहता है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों को नष्ट कर दे. ऐसा पहली बार होगा जब उत्तर कोरिया का कोई नेता अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति से मिलेगा.

जहां मुलाकात वहां नहीं रहेंगे दोनों नेता
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक ट्वीट किया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि दोनों नेताओं की बातचीत के लिए सेनटोसा के पांच सितारा होटल कपेले में होगी. हालांकि, दोनों नेताओं के रहने का इंतजाम कहीं और किया जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप सिंगापुर के शांगरी-ला होटल में रुक सकते हैं. वहीं, किम जोंग उन सेंट रेगिस सिंगापुर होटल में रुक सकते हैं. ये दोनों होटल भी इस द्वीप पर हैं.

समुद्री डाकुओं का अड्डा
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर को 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश ट्रेडिंग पोस्ट के तौर पर स्थापित किया गया था. ब्रिटिश शासन के पहले से सिंगापुर व्यापार का प्रमुख केंद्र था. यहां व्यापारियों का खूब आना था. भारत और चीन के समुद्री रास्ते में पड़ने की वजह से ब्रिटिशर्स के लिए इस पोस्ट की बड़ी अहमियत थी. उस दौर में यहां समुद्री डाकूओं का भी आतंक था. बताया जाता है कि समुद्री डाकू यहां आने वाले माल को लूटते थे और नहीं मिलने पर मारकाट मचाते थे. समुद्री डाकूओं की लूट-मार और हिंसक वारदातों ने इस द्वीप की छवि को धूमिल कर दिया था.

नरसंहार की जगह पर बना होटल
1942 में सिंगापुर जापान के अधीन था. इसके बाद इसे 'सोयोनन' (दक्षिण की रोशनी) नाम दिया गया. कुछ सालों में विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए जापान ने एक ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में हजारों लोगों की जान गई. सेनटोसा के जिन तटों पर ये नरसंहार हुआ, यहीं कपेले होटल बनाया गया है. इसी होटल में ट्रंप और किम मिलने वाले हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday, 5 June 2018

SC/ST कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, प्रमोशन में आरक्षण का रास्ता हुआ साफ

नई दिल्ली: केंद्र सरकार एससी/एसटी समाज से आने वाले कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देती रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि यह मामला संविधान पीठ में है, इसलिए इसपर आखिरी फैसला लेने का अधिकार उन्हीं के पास है. संविधान पीठ जबतक इस मामले में फैसला नहीं लेती है तब तक केंद्र सरकार एससी/एसटी सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देती रहेगी.
सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पैरवी करने पहुंचे अतिरिक्त सॉलिस्टिर जनरल मनिंदर सिंह ने कहा कि कमर्चारियों को प्रमोशन देना सरकार का दायित्व है. देश के अलग-अलग हाईकोर्ट के फैसलों के चलते केंद्र सरकार एससी/एसटी समाज के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण नहीं दे पा रही है. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसलों पर रोक लगाते हुए कि केंद्र सरकार प्रमोशन में आरक्षण दे सकती है. (विस्तृत खबर थोड़ी देर में)
Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday, 4 June 2018

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 25 की मौत, आसमान में फैला राख का गुबार

ग्वाटेमाला सिटी: ग्वाटेमाला के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी ‘वोल्कन डे फुगो’ में हुए विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट से निकली राख के कारण हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा. देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी नेशनल कॉर्डिनेटर फॉर डिजास्टर रिडक्शन के प्रवक्ता ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में कहा, ‘रात नौ बजे तक मृतकों की संख्या 25 थी.’

प्रवक्ता ने कहा कि लापता और मृतकों के लिए खोज एवं बचाव अभियान कम रोशनी और खतरनाक स्थितियों के कारण रद्द कर दिया गया है. ज्वालामुखी फटने से आसपास के इलाके में आसमान में राख फैल गई. इससे पहले आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख सर्गियो कबानास और राष्ट्रपति जिम्मी मोराल्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि घटना में सात लोगों की मौत हो गई, 20 घायल हो गए और 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए.

मोराल्स ने घटना से सबसे अधिक प्रभावित एस्क्युन्टिला, चिमाल्टेनांगो और सैकेटेपेक्वेज के लिए रेड अलर्ट की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह और उनकी सरकार इलाकों में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करने के बारे में कांग्रेस से बात करेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की.

मोराल्स ने कहा कि आपात अभियानों में मदद करने के लिए पुलिस, रेड क्रॉस और सेना के हजारों कर्मियों को भेजा गया है. कबानास ने कहा कि कुछ लोग लापता भी हुए हैं, लेकिन हमें यह नहीं पता कि कितने लोग लापता हैं. उन्होंने कहा कि लावा निकलने से कई समुदायों तक पहुंच बाधित हो गई है. विमानन अधिकारियों ने बताया कि ज्वालामुखी से निकली घनी राख के कारण ग्वाटेमाला सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday, 1 June 2018

फेमा उल्‍लंघन: प्रवर्तन निदेशालय ने BCCI और अन्य पर लगाया 121 करोड़ रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीसीसीआई, इसके पूर्व चेयरमैन एन. श्रीनिवासन, आईपीएल के तत्‍कालीन कमिश्नर ललित मोदी तथा और अन्य पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के लिए 121 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. . ईडी की ओर से यह जुर्माना दक्षिण अफ्रीका में 2009 में हुए आईपीएल के दूसरे संस्करण के दौरान फेमा के उल्लंघन के लिए लगाया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में 121.56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हमने इस मामले में अपनी जांच जारी रखी है जिसमें दर्शाया गया है कि 2009 में आईपीएल के दूसरे संस्करण की मेजबानी के लिए दक्षिण अफ्रीका को 243 करोड़ रुपये स्थानांतरित करने में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का कथित उल्लंघन किया गया था.

इस मामले में अधिकारी ने यह भी कहा कि एजेंसी ने बीसीसीआई पर 82.66 करोड़ रुपये, श्रीनिवासन पर 11.53 करोड़ रुपये, ललित मोदी पर 10.65 करोड़ रुपये, बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एमपी पांडोव पर सात करोड़ रुपये तथा स्टेट बैंक ऑफ त्रावनकोर तथा प्रमुख प्रबंधक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार जांच में यह सामने आया है कि 2009 में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के खाते में 243 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए थे और यह धन सीएसए-आईपीएल के नाम पर सीएसए द्वारा खोले गए एक और समर्पित बैंक खाते में भेजा गया था.

अधिकारी ने कहा, "ऐसे में बीसीसीआई और सीएसए के बीच एक समझौते के आधार पर, बीसीसीआई ने इस विदेशी बैंक खाते के संचालन पर पूर्ण नियंत्रण का उपयोग किया, जिससे किसी भी भारतीय प्राधिकरण द्वारा इन खचरें की जांच से बचा जा सके."

Source:-NDTV

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing