नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद आभूषण कारोबारियों की लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये चढ़कर 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसी के साथ सोने की कीमत में दो दिन से चल रही गिरावट थम गई. हालांकि, बिकवाली के दबाव में चांदी 10 रुपये गिरकर 41,550 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं के लिवाली बढ़ाने से सोने में तेजी रही.
सोने का आयात महंगा हुआ
हालांकि, दुनियाभर के बाजारों में चल रहे कमजोर रुख ने तेजी का थामने का प्रयास किया. इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये में अवमूल्यन से सोने का आयात महंगा हो गया, जिससे तेजी को समर्थन मिला. वैश्विक स्तर पर सोना 0.15 प्रतिशत गिरकर 1,293.20 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 16.80 डॉलर प्रति औंस पर रही. राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150-150 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,950 रुपये और 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 250 रुपये गिरा था. हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही. दूसरी तरफ चांदी हाजिर 10 रुपये गिरकर 41,550 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 40 रुपये गिरकर 40,620 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश : 76,000 रुपये और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे.
Source:-ZEENEWS
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
सोने का आयात महंगा हुआ
हालांकि, दुनियाभर के बाजारों में चल रहे कमजोर रुख ने तेजी का थामने का प्रयास किया. इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये में अवमूल्यन से सोने का आयात महंगा हो गया, जिससे तेजी को समर्थन मिला. वैश्विक स्तर पर सोना 0.15 प्रतिशत गिरकर 1,293.20 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 16.80 डॉलर प्रति औंस पर रही. राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150-150 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,950 रुपये और 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 250 रुपये गिरा था. हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही. दूसरी तरफ चांदी हाजिर 10 रुपये गिरकर 41,550 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 40 रुपये गिरकर 40,620 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश : 76,000 रुपये और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे.
Source:-ZEENEWS
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
No comments:
Post a Comment