Saturday 19 May 2018

दो दिन बाद सोने के भाव में फिर आई तेजी, चांदी भी चमकी

नई दिल्ली : सोने के भाव में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लग गया. दुनियाभर में कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय आभ्रूषण निर्माताओं की लिवाली से सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्ड के रेट 210 रुपये मजबूत होकर 31,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी का भाव भी 120 रुपये मजबूत होकर 40,870 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

कारोबारियों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में शादी ब्याह की मांग को पूरा करने के लिये स्थानीय जौहरियों की ताजा लिवाली से सोने के भाव में तेजी आई. लेकिन वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से तेजी पर लगाम लगी. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 प्रतिशत घटकर 1,288.70 रुपये प्रति औंस पर रहा. डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट से भी सोने के भाव में तेजी आई.

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 210-210 रुपये बढ़कर क्रमश: 31,990 रुपये तथा 31,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले, पिछले दो सत्रों में मूल्यवान धातु के मूल्य में 670 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि 8 ग्राम की गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रही.

सोने की तरह चांदी हाजिर का भाव भी 120 रुपये की बढ़त के साथ 40,870 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. साप्ताहिक आधार डिलीवरी की कीमत भी 300 रुपये की बढ़त के साथ 40,170 रुपये पर पहुंच गई. इससे पहले दो दिन में सोने की कीमतों में 670 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी. इस गिरावट के साथ सोने की कीमत 31,780 रुपये के स्तर पर आ गई. सोने की कीमत गुरुवार को 240 रुपये और बुधवार को 430 रुपये की गिरावट आई थी.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment